Hindi Poem,Poem In Hindi,Hindi-Urdu Poetry,Love Quote,Quotes ,Hindi Quotes,Shaayari Poetry Background Image Source:Google Edited By:Talkative Words Title-"Saathi" For All those who believe in Love.. Hindi Love Poetry "O-Saathi, O-Saathi, O-Saathi, Teri chitti patey pey aaye naa.."-JUBIN NAUTIYAL Background Image Source:Google Edited By:Talkative Words "साथी " दिल का रोग लगा बैठे, पनाह तेरी निगाहों में मिली, ठिकाना ढूंढू मैं जिधर भी, चाँद की सूरत में , आफ़ताब तू ही मिला।। मेरा गैहान मिल गया मुझे, गश कि हालत में भी, एहतियाज तेरा ही है।। पनाह दे दे तू मुझे, अपनी नब्ज़ों में कही, अश्क बेहते है मेरे, साथी तेरे नाम से।। मंजूर है मुझे तेरे संग, पिंजरे से उड़ना, साथ चहकेंगे दोनो, तू फहम तो मुझे।। आलाप मिलेंगे कभी, झूले की डाली पर, जेर हम दोनों ही।। शब्दार्थ - आफ़ताब-सूर्य ,गैहान-संसार, गश- बेहोशी,एहतियाज- आवश्यकता, फहम- समझ,जेर- हारे हुए।। "Saathi" Dil ka rog laga bait...